Site icon DD Sandesh

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), सबसे सस्ता लाइफ इंश्योरेंस| 20 रुपए में Life Insurance Cover, जाने पूरी प्रक्रिया|

PMSBY

PMSBY

देश में आज भी लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) जैसी योजनाओ का लाभ केवल आर्थिक संपन्न वर्ग द्वारा ही लिया जाता रहा है, लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा पुरे देश में निम्न आय व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दुर्घटना बीमा पालिसी (Accidental Insurance Policy) देने के लिए 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरू की गयी है| 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम जमा करके इस एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ लिया जा सकता है, इस स्कीम के तहत दो लाख तक का रिस्क कवर (Risk Cover) मिलता है| सरकार का मानना है की इस स्कीम से निम्न वर्ग को संकट की घड़ी में आर्थिक सहायता मिलेगी| सरकार की माने तो 2015 से अब तक लगभग 2500 करोड़ रूपए का क्लेम (Insurance Claim) पास किया जा चूका है|

PMSBY के लिए पात्रता
प्रत्येक नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष है वो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ ले सकता है| इसका लाभ लेने के लिए नागरिक का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है व डाक विभाग (Indian Post) के साथ ही कुछ सरकारी इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से भी इस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है|
प्रीमियम भुगतान प्रक्रिया
 
PMSBY के लिए आपके पास किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized Bank) में बचत खाता होना आवश्यक होता है, एक से अधिक बैंक में खाता होने पर केवल एक ही खाते पर इस स्कीम का लाभ ले सकते है| इस स्कीम की अवधि एक जून से 31 मई तक होती है, एक जून को ऑटो डेबिट के माध्यम से इसके वार्षिक प्रीमियम (Annual Premium) का भुगतान किया जा सकता है| बैंक खाते में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी कैंसिल हो जाती है|  दुर्घटना में मौत होने पर बीमा धारक के परिजनों की दो लाख रुपए की मदद मिलती है व स्थायी विकलांगता होने पर एक लाख की आर्थिक मदद मिलती है|
Exit mobile version