करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे लग्जरी जोड़ी है और लोग दोनों को प्यार करते हैं लेकिन शुरू में किसी को अंदाजा नहीं था कि करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से होगी क्योंकि सैफ अली खान तलाकशुदा और थे।
दो बच्चों के पिता। सैफ अली खान की शादी 1991 में अमृता सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं और 2004 में उनका तलाक हो गया।
लेकिन 2007 से खबरें आने लगीं कि सैफ अली खान फिर से शादी करने की योजना बना रहे हैं और वह करीना कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन खबरों के बीच सैफ अली खान और करीना कपूर ने 2014 में शादी की थी। अब दोनों अपनी फैमिली लाइफ से काफी खुश हैं लेकिन आज हम करीना कपूर की जिंदगी का एक राज खोलने जा रहे हैं।
मां नाराज न होती तो सैफ अली खान की जगह करीना के पति होते ये सुपरस्टार! दरअसल सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी काफी अच्छी थी, लेकिन अगर करीना कपूर की मां बबीता नाराज नहीं होतीं तो सैफ अली खान आज करीना कपूर के पति नहीं होते। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीना कपूर शाहिद कपूर से बेहद प्यार करती थीं और दोनों की पहली मुलाकात फिदा से हुई थी। इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और सोशल मीडिया से अखबारों में खबरें आने लगीं कि करीना कपूर और शाहिद कपूर भी एक दूसरे से शादी करने वाले हैं।
करीना कपूर की मां बबीता को शायद यही सब पसंद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बबीता को लगा जैसे शाहिद कपूर भी विद्या बालन के साथ रिलेशनशिप में हैं और वो नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हो और इसी वजह से उनकी मां करीना कपूर से नाराज हो गईं और शाहिद ने कपूर को अलग होने को कहा. खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो करीना कपूर और उनका परिवार ही जानता है.